
ENTERTAINMENT: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में'इन दिनोंलोगों के दिलों पर छाया हुआ है। शो में नए-नए धमाके देखने को मिल रहे है। एक तरफ सई और सत्या का रिश्ता प्यार में बदल रहे है और दूसरी और पत्रलेखा को तलाक के पेपर मिलने पर विराट के पास कोई जवाब नहीं होता है। अब शो में फिर से ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
सई को चढ़ा सत्या के प्यार का भूत
दरअसल नई प्रोमो वीडियो सामने आई है जिसमं सई सत्या के केबिन में आकर उसका दरवाजा बंद कर देती है और सत्या से कहती है कि वह उससे इंप्रेस हो चुकी है। इतना ही नहीं, सई सत्या से कहती है कि मेरे हाथों में आपके नाम की लकीर है और अगर नहीं होगी तो मैं खुद बना दूंगी। सई का यह अवतार देखकर खुद सत्या भी हैरान रह जाता है।
जहां एक तरफ सई सत्या के केबिन में होती है। वहीं दूसरी ओर विराट उसे लेने के लिए अस्पताल आ जाता है। लेकिन वह जैसे ही केबिन का दरवाजा खोलता है, उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। मानो उसने सई और सत्या को साथ देख लिया हो।
विराट का भाई निकलेगा सत्या
वहीं आने वाले दिनों में सत्या कोई और नहीं बल्कि चव्हाण परिवार का ही बेटा निकलेगा। दरअसल, सत्या की मां लावणी डांसर है। उन्होंने खुद भी बताया था कि उनके डांसर होने के कारण ही किसी ने उनका हाथ नहीं थामा। ऐसे में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि या तो सत्या नागेश्वर चव्हाण का बेटा निकलेगा, या फिर वह निनाद का बेटा व विराट का भाई साबित होगा।
पत्रलेखा को विराट देगा तलाक
इसके अलावा भवानी के कहने पर विराट ने पत्रलेखा को तलाक देने का फैसला कर लिया है। यहां तक कि तलाक के कागज आने के बाद विराट ने उन कागजों पर साइन भी कर दिया है। वह पत्रलेखा से अपने तलाक की बात भी करना चाहता है, लेकिन कर नहीं पा रहा। शो के प्रोमो में भी देखने को मिला कि जब पत्रलेखा उससे जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए कहती है तो वह उसे जवाब देता है, "मैं तुम्हारे साथ नहीं सई के साथ नई शुरुआत करना चाहता हूं।"
Leave a comment