
INTERESEDING FACTS: स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी लगातार बढ़ती ही जा रही है। जहां सई सत्या की नजदीकिया बढ़ रही है दूसरी और विराट पत्रलेखा को तलाक की बात करने का मोका ढूंढ रहा है। हालांकि आए दिन शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। दरअसल बीते दिन एपिसोड में देखा गया था कि सई सत्या के घर जाती है, जहां सत्या का परिवार उसका अच्छे से ख्याल रखता है। हालांकि जैसे ही उन्हें पता चलता है कि सई का बेटा भी है, उनका दिल टूट जाता है। दूसरी ओर भवानी काकू विराट को सलाह देती हैं कि वह सई से अपने दिल की बात कह दे।
पत्रलेखा ने विराट से किया सवाल-जवाब
वहीं पत्रलेखा कागजों के बारे में विराट से सवाल-जवाब करती है। लेकिन वह टाल-मटोल कर वहां से चला जाता है और अपने कमरे में आकर चैन की सांस लेता है। इतना ही नहीं, वह तलाक के कागजों पर साइन कर देता है और मन ही मन कहता है, "अब मैं इस नाम के रिश्ते से आजाद हो गया हूं।" माना जा रहा है कि जल्द ही वह पत्रलेखा से भी तलाक के कागज पर साइन करने के लिए कहेगा, लेकिन सई से उसे अलग ही झटका मिलेगा।
सई के लेट होने पर विराट ने कही से बात
जब सई को घर पहुंचने में देर होती है। ऐसे में विराट उससे सवाल करता है, जिसपर सई बताती है कि वह डॉक्टर सत्या के घर गई थी। विराट सवाल दागने लगता है कि तुम कबसे अपने कलीग के घर जाने लगी। इसपर सई जवाब देती है कि मैं पर्सनल और प्रोफेशनल काम से वहां गई थी। मैं कहीं भी जाऊं या कुछ भी करूं, आप उसमें दखल देने वाले कोई नहीं होते हो। विराट पहले तो नाराज होता है और फिर माफी मांगकर अपनी बात कहने की कोशिश करता है। लेकिन तभी वहां पत्रलेखा आ जाती है
Leave a comment