
Entertainment: स्टार प्लस का धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी चर्चा में है। आए दिन इस शो में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं शो का रुख पूरी तरह से बदल गया है। जहां एक तरफ विनायक और सई के बीच चीजें ठीक हो चुकी हैं तो वहीं पत्रलेखा और सई के बीच भी बच्चों ने सुलह करा दी हैं। लेकिन आने वाले एपिसोड में विराट पत्रलेखा को तलाश के दस्तावेज देगी। वहीं सई अपने बेटे के लिए चव्याण निवास छोड़कर चली जाएंगी।
सई-पत्रलेखा भी हुई सुला
दरअसल आने वाले एपिसोड में आपको पत्रलेखा का मिजाज सई के प्रति पूरी तरह से बदलता हुए देखेंगे। वह विनायक से सई के लिए गिफ्ट तैयार करने के लिए कहेगी। इतना ही नहीं, पत्रलेखा सवि के लिए भी टिफिन तैयार करेगी और उसे अपनी बेटी बताएगी। वहीं जब साई आएगी तो पत्रेलखा उससे अपनी हरकतों के लिए माफी मांगेगी और कहेगी कि बार-बार माफी मांगने से मेरी हरकतें बदलेंगी नहीं। लेकिन मैं फिर भी तूमसे माफी मांगूंगी।
विनायक ने सई को किया माफ
वहीं अस्पताल में सई सोचती है कि विनायक ने उसे केवल इसलिए माफ किया, क्योंकि उसने पत्रलेखा की जान बचाई। सई विनायक द्वारा दिये थैंक्यू कार्ड के बारे में भी सोचती है। इसके साथ ही उसके मन में ख्याल आता है कि मैं विनायक को पत्रलेखा से कैसे दूर कर सकती हूं। क्या कभी मैं, सवि और विनायक एक अच्छा परिवार बन भी पाएंगे। इस चीज को लेकर माना जा रहा है कि सई विनायक की खुशी के लिए अपने कदम पीछे खींच लेगी।
विराट लेगा पत्रलेखा से तलाक
इसके अलावा विराट पत्रलेखा को बताने की कोशिश करेगा कि वह उससे रिश्ता तोड़ना चाहता है। लेकिन कमरे में घुसते ही वह चारों तरफ सॉरी लिखा देखेगा। हालांकि शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट की बातें सुनने के बाद पत्रलेखा का अच्छा रूप जारी रहेगा या वो फिर नई चाल चलेगी।
Leave a comment