GHUM HAI KISIKEY PYAAR MEIIN: शो में शुरू होगा कहानी का नया पन्ना, बेटे की खातिर विराट को छोड़ इस शख्स से शादी रचाएंगी सई

GHUM HAI KISIKEY PYAAR MEIIN:  शो में शुरू होगा कहानी का नया पन्ना, बेटे की खातिर विराट को छोड़ इस शख्स से शादी रचाएंगी सई

GHKKPM: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। अनुपमा के बाद यह दूसरा शो है जो स्टार प्लस पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है। वहीं हाल ही में 'गुम है किसी के प्यार में' से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस प्रोमो वीडियो में सई सोलह श्रृंगार कर दुल्हन बनी नजर आई। उसकी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र दिखाई दिया। लेकिन खास बात तो यह है कि सई ने शादी विराट के साथ नहीं बल्कि सत्या के साथ रचाई। 

सत्या-सई की होगी शादी

सोशल मीडिया पर प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सई कहती नजर आई, "आज तुम्हारे प्यार की खातिर एक नई शुरुआत करनी होगी। आज तुम्हारे प्यार की खातिर एक और वादा निभाना होगा। तुम्हारा प्यार, तुम्हारी खुशी फर्ज है मेरा। और इस फर्ज की खातिर मुझे किसी और का हाथ थामना होगा।" वीडियो में जहां सई दुल्हन की तरह सजी दिखाई दी तो वहीं विराट भी दूल्हा बनता नजर आया। लेकिन ऐन मौके पर आकर सत्या ने सई का हाथ थाम लिया, जिसे देखकर विराट के पैरों तले जमीन खिसक गई।

बेटे के खातिर सई ने उठाया ये बढ़ा कदम

दरअसल सई अपने बेटे विनायक की खातिर सत्या से शादी रचाएगी। क्योंकि विनायक सई को अपनी फैमिली का रक्षक मानता है। इतना ही नहीं, उसने पत्रलेखा की जान बचाने के लिए सई को शुक्रिया भी कहा था। बता दें कि अस्पताल में सई के दिमाग में घूम रहा था कि वीनू ने उसे केवल इसलिए माफ किया, क्योंकि उसने पत्रलेखा की जान बचाई। सई यह भी सोचती नजर आई कि वह ऐसे में विनायक को पत्रलेखा व विराट से अलग कैसे कर सकती है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि 'गुम है किसी के प्यार में' में सई और सत्या की कहानी क्या मोड़ लेगी और इससे विराट की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा।

Leave a comment