
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में काफी कुछ हंगामा देखने को मिल सकता है। जहां एक तरफ शुक्रवार को सौंदर्या शर्मा को वीगन फूड और शालीन भनोट को चिकन के लिए फटकार लगाई। इसके बाद इसके बाद उन्होंने घरवालों से गलतफहमी के गुब्बारे फोड़ने के लिए कहा। कई घरवाले सौंदर्या और गौतम विज के रिलेशनशिप को फेक बताते आ रहे है, इस टास्क के दौरान भी उनके रिश्ते को फेक बोला गया। हालांकि सौंदर्या ने भी कहा कि लोग शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिश्ते को फेक नहीं बोलते जबकि सबको लगता है कि शालीन एक्टिंग कर रहे है।
बता दें कि बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें सलमान खान सौंदर्या को एक वीडियो दिखाते है जिसे देखकर वह बुरी तरह टूट जाती है। इसके अलावा वह गौतम से बात करते हुए बहुत रोने लगती है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान सौंदर्या को कुछ दिखाने के लिए कहते हैं। इसके बाद एक वीडियो क्लिप चलती है, जिसमें शालीना भनोट और निमृत कौर आहलुवालिया सौंदर्या का मजाक उड़ाते हैं, जबकि गौतम विज एक सोफे पर बैठकर ये सबदेख कर हंसते हैं और उनके साथ पार्टिसिपेट करते हैं। क्लिप खत्म होते है सलमान, सौंदर्या से कहते हैं, “जिनको आप डिफेंड कर रही थीं उन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया।”
सौंदर्या ने इज्जत का ख्याल रखने के लिए कहा
सौंदर्या शर्मा (Soundrya Sharma) के ये बोलते-बोलते आंसू निकल पड़ते हैं और वह आगे कहती हैं,”कम से कम मेरी इज्जत तो रख लेते गौतम.. प्लीज दूर चले जाओ।” इतना कहते ही वह अपने सिर नीचे करके और ज़ोर से रोने लगती हैं।
Leave a comment