
नई दिल्ली: कलर्स का लोकप्रिय शो बिग बॉस 16 का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है कयों कि बिग बॉस 16 का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ सलमान खान का फर्स्ट लुक भी समने आ चुका है। वहीं बिग बॉस के इस सीजन की झलक भी देखने को मिल गई है। इसके अलावा इस प्रोमो के जरिए बिग बॉस 16 की थीम का भी लोग अंदाजा लगा रहे है।
बता दें कि, जारी हुए प्रोमो में सलमान खान ब्लैक कपड़ों में नजर आ रहे है। वहीं सलमान कहते हुए दिख रहे है कि इस बार सब कुछ उल्टा होने वाला है। अभिनेता आगे कहते है कि इस बार सब कुछ उल्टा हो जाएगा। वहीं इस वीडियो में सलमान खान कहते है कि 15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा है। इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगा। सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा। ग्रेवेटी उड़गी हवा में और घोड़ा चलेगा सीधी चाल। परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे। इस धमाकेदार डायलॉग के साथ सलमान खान का लुक भी बहुत मस्त है।
वहीं टीवी स्टार्स विवियन डीसेना और अविनेश रेखी के नाम पहले संभावित प्रतियोगी के रूप में सामने आए थे लेकिन दोनों ने इस सीजन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। इसके साथ एक इंटरव्यू में विवियन डीसेना ने कहा कि यह इतना मजेदार और उबाऊ हो गया है कि उनके फैंस भी अब ऐसी स्टोरीजि को रिजेक्ट कर देते है। यह अफवाह हर साल आती है। उन्होंने कहा कि वह बिग बॉस के फॉर्मेंट में फिट नहीं बैठते।
Leave a comment