Tunisha Suicide Case : सुसाइड से पहले एक्ट्रेस तुनिषा ने इस शख्स से की थी बात

Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस को लेकर मुंबई की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान एक्ट्रेस की जिंदगी को लेकर कई खुलासे हुए। इस मामले में अब नए शख्स की एंट्री हुए है। बताया गया कि सुसाइड से 15 मिनट पहले तुनिषा ने अली नाम के शख्स से बात की थी, जो शीजान खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में आया था।
शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने सुनवाई के दौरान अदालत में ये खुलासे किए। शीजान के वकील के मुताबिक, तुनिषा ने शीजान से अलग होने के बाद टिंडर (डेटिंग ऐप) जॉइन कर लिया था। जहां एक्ट्रेस अली नाम के लड़के से मिली। शीजान अली के साथ डेट पर भी गई थीं। और सुसाइड से 15 मिनट पहले भी उन्होंने अली से ही बातचीत की थी। तुनिषा अली के टच में थे। उन्होंने 21 से 23 दिसंबर तक अली से बात की थी। 23 दिसंबर को एक्ट्रेस ने अली के फोन से अपनी मां को वीडियो कॉल कर उनसे बात की थी।
तुनिषा ने दोस्त को दिया था सुसाइड का हिंट
वकील के मुताबिक, तुनिषा ने अपने को-स्टार और दोस्त पार्थ को अपनी परेशानी के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने दोस्त को रस्सी भी दिखाई थी। पार्थ ने जब शीजान को इस बारे में बताया तो शीजान ने तुनिषा की मां से इस बारे में बात की और तुनिषा का ध्यान रखने की बता कही। सुनवाई के दौरान शीजान के वकील ने ये खुलासा भी किया कि तुनिषा कुछ ऐसी दवाइयों का सेवन कर रही थी।
शीजान की तरफ से उनकी बात रखते हुए एक्टर के वकील ने कहा कि वह तुनिषा को उर्दू सीखने के लिए फोर्स नहीं कर रहे थे। उन्हें खुद भी उर्दू नहीं आती, वो तो बस डायरेक्टर की दी हुई लाइन याद करने में तुनिषा की मदद कर रहे थे। इस मामले में मुझे धर्म की वजह से गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि मामले को लव जिहाद से जोड़ा जा रहा है।
Leave a comment