Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान की जमानत याचिका हुई खारिज, कोर्ट ने किया ये बड़ा खुलासा

Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान की जमानत याचिका हुई खारिज, कोर्ट ने किया ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में महाराष्ट्र की एक अदालत ने शीजानकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। वसई कोर्ट ने माना है कि दोनों रिलेशनशिप में थे। 15 दिसंबर को दोनों का ब्रेकअप हुआ और 16 दिसंबर के दिन तुनिशा को पैनिक अटैक आया था। वही 24 दिसंबर को जब तुनिशा ने सुसाइड किया तब अदाकारा से मिलने वाला आखरी शख्स शीजान ही था। इसके साथ ही यह बात सीसीटीवी फुटेज के द्वारा भी स्पष्ट की गई है।

बता दें कि कोर्ट ने माना कि ब्रेकअप के बाद तुनिशा डिप्रेशन में थी। तुनिशा सुसाइड से पहले शीजान के कमरे में ही थी। अगर इन्वेस्टिगेशन की इस स्टेज पर जमानत दे दी जाती है तो केस प्रभावित हो सकता है। इन तमाम परिस्थितियों को इन्वेस्टिगेट करने की जरूरत है।

दरअसल तुनिशा की मां ने बताया कि उनके ऊपर अपनी बेटी को कंट्रोल करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. लेकिन ये सच नहीं है। वो अपनी बेटी से बेहद प्यार करती थीं। इसे साबित करने के लिए उन्होंने बेटी तुनिशा का एक वॉइस मैसेज भी सुनाया। वनिता शर्मा के मुताबिक, ये मैसेज 21दिसंबर 2022का है, जब उन्होंने बेटी तुनिशा के पेट डॉग नॉडी को पहली बार अपनी गोद में उठाकर अपना फोटो उन्हें भेजा था तब एक्ट्रेस बेहद खुश हो गई थीं। उन्होंने इसके बदले मां को वॉइस मैसेज भेजा था, जिसमें वो बोल रही हैं- 'मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं। आप मेरे लिए जो भी कर जाते हो ना, मैं आपको बता नहीं सकती, मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे जानू. मैं जल्दी-जल्दी घर आऊंगी, फिर आपके साथ सोऊंगी।'

Leave a comment