
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा केस में को-एक्टर शीजान खान को कोर्ट से राहत नहीं। बता दें कि आज शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई थी जिसमें कोर्ट ने उसे फिलहाल पुलिस हिरासत में रखी की बात कही है। अब अगली सुनवाई सोमवार यानी 9 जनवरी को होगी।
बता दें कि तुनिशा शर्मा केस में शीजान खान भी दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 9 जनवरी को कोर्ट में शीजान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी जिसके बाद फैसला होगा कि शीजान जेल में ही रहेगा या जमानत मिल जाएगी। इस पर वकीन ने कहा कि शीजान निर्दोष है और उनका परिवार और वह पुलिस की इनएफिशिएंसी की वजह से पीड़ित हैं।
वकील ने आगे कहाकि सच्चाई और न्याय की जीत होगी, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं दोहराता हूं कि शीजान मोहम्मद खान निर्दोष हैं और पुलिस की इनएफिशिएंसी के कारण वह और उनका परिवार पीड़ित है। उन्होंने अरेस्ट करने की पावर का मिसयूज किया है।
गौरतलब है कि तुनिषा ने 24 दिसंबर को अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में एक्ट्रेस की मां ने शीज़ान खान के खिलाफ बेटी को आत्महत्या के लिए उकसान के आरोप में केस दर्ज कराया था और 25 दिसंबर को शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था।
Leave a comment