तुनीषा ने मां से की थी शीजान से शिकायत, ड्राइवर ने भी एक्ट्रेस को लेकर किया था बड़ा दावा

तुनीषा ने मां से की थी शीजान से शिकायत, ड्राइवर ने भी एक्ट्रेस को लेकर किया था बड़ा दावा

नई दिल्ली: तुनीषा शर्मा मर्डर केस को लेकर पुलिस की जांच जारी है। इस बीच तुनीषा और शीजान के परिवारों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। जहां एक ओर तुनीषा की मौत के लिए एक्ट्रेस की मां ने शीजान पर आरोप लगाए तो वहीं शीजान की बहनों ने उन सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया। इस केस को लेकर तुनीषा के मामा के भी कई बयान सामने आ चुके हैं। 
 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तुनीषा ने मामा ने कहा कि तुनीषा ने अपनी मां से कहा था कि शीजान उससे धर्म परिवर्तन की बता कह रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि तुनीषा के साथ काम करने वाले एक ड्राइवर ने भी उसके बिहेवियर में हुए बदलाव को लेकर दावा किया था। 
 
शीजान की बहनों ने आरोपों को बताया था गलत
 
दरअसल, तुनिषा शर्मा की मौत के बाद एक्ट्रेस की मां ने एक्टर शीज़ान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड शीज़ान पर ही तुनिषा के सुसाइड का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद शीज़ान की मां और बहनों ने तुनिषा डेथ केस में कई बड़े खुलासे करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 
 
जिसमें उन्होंने लव जिहाद, हिजाब और दरगाह जैसे उन सभी आरोपों पर जवाब दिए, जो तुनिषा की मां और सोशल मीडिया द्वारा शीज़ान पर लगाए गए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि तुनिषा और शीज़ान का ब्रेकअप हुआ ही नहीं था। 
 

Leave a comment