‘एक मामूली हास्य अभिनेता ने अमेरिका से…’ जेलेंस्की के विरोध पर भड़के ट्रंप

‘एक मामूली हास्य अभिनेता ने अमेरिका से…’  जेलेंस्की के विरोध पर भड़के ट्रंप

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका और रूस के बीच सऊदी अरब में हुई एक बैठक का विरोध किया, जिसमें यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने पर चर्चा हुई थी, लेकिन यूक्रेन को इसमें शामिल नहीं किया गया। जेलेंस्की ने इसे "पीठ पीछे का समझौता" करार देते हुए कहा कि वह बिना उनकी भागीदारी के किसी भी फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए और जेलेंस्की पर तीखा हमला बोला।

ट्रंप ने जेलेंस्की को "बिना चुनावों वाला तानाशाह" कहकर तंज कसा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "जेलेंस्की ने चुनाव कराने से इनकार कर दिया है। यूक्रेनी चुनावों में उनका प्रदर्शन बहुत खराब है। उन्हें जल्दी आगे बढ़ना चाहिए, वरना उनके पास कोई देश नहीं बचेगा।" ट्रंप ने यह भी दावा किया कि वह रूस के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए सफलतापूर्वक बातचीत कर रहे हैं और इसमें केवल उनका प्रशासन ही सफल हो सकता है।

जेलेंस्की पर जमकर बरसे ट्रंप

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 18 फरवरी 2025 को सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा था कि युद्ध को खत्म करने की किसी भी चर्चा में यूक्रेन और यूरोप की भागीदारी जरूरी है। ट्रंप ने इसे नजरअंदाज करते हुए जेलेंस्की पर निशाना साधा और कहा, "एक मामूली हास्य अभिनेता ने अमेरिका से 350 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च करवाया, वो भी एक ऐसे युद्ध में जो कभी शुरू नहीं होना चाहिए था।"

वह 24 घंटे में युद्ध खत्म कर सकते हैं

इस बीच, यूक्रेन में 2024 में होने वाले चुनाव युद्ध के कारण टल गए थे, जिसे जेलेंस्की ने संवैधानिक प्रावधानों के तहत जायज ठहराया। हालांकि, ट्रंप ने इसे तानाशाही का सबूत बताते हुए जेलेंस्की की आलोचना की। यह घटना ट्रंप के उस दावे के बाद और तेज हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 24 घंटे में युद्ध खत्म कर सकते हैं।

जेलेंस्की और ट्रंप के बीच यह तनाव वैश्विक कूटनीति में नया मोड़ ला सकता है, खासकर तब जब ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बातचीत कर रहे हैं। यूरोपीय देशों ने भी इस बैठक में अपनी अनदेखी पर नाराजगी जताई है।

Leave a comment