Toyota Vellfire भारत मेंजल्द होगी लॉन्च

Toyota Vellfire भारत मेंजल्द होगी लॉन्च

जापान की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टोयोटा भारत में इस महीने अपनी लग्जरी MPV Vellfire लॉन्च करेगी।

भारत में इस MPV की कीमत 70 से 75 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारत में इसकी टक्कर मर्सिडीज बेंज वी क्लास से होगी। मर्सिडीज बेंज वी क्लास की भारत में शुरूआती कीमत 68.4 लाख रुपये है।

लुक की बात करें, तो इस प्रीमियम एमपीवी में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलैम्प्स और मोटी क्रोम पट्टी के साथ क्रोम ग्रिल दी गई है। एमपीवी में बड़ा एयरडैम है, जिसके दोनों ओर ट्राइंग्युलर फॉग लैम्प पॉड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स हैं।

इस प्रीमियम एमपीवी में वेंटिलेटेड और हीटेड सीट्स मिलेंगी, जिनमें मेमरी और रेक्लाइनिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर साइड और रियर डोर, ट्विन मोनोरूफ, सनशेड्स, ऐम्बिएंट लाइटिंग, सीट टेबल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पर्सनल स्पॉट लाइट्स और 7-एयरबैग्स जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

भारत में टोयोटा वेलफायर को 2.5-लीटर, पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इंजन कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन CVT से लैस होगा।

Leave a comment