
Mock Drill In India: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच 7 मई को देश के 259 जगहों पर मॉक ड्रिल चलाया जाएगा। इस दौरान आम नागरिकों को आपात स्थिति से कैसे निपटना है, उसके बारे में बताया जाएगा। साथ ही विमान हमलों के दौरान अपने बचाव के तरीकों को भी बताया जाएगा। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव के साथ बैठक करके मॉक ड्रिल को लेकर निर्देश दिए। इस बैठक में NSAअजित डोभाल, डीजी एनडीआरएफ, डीजी होम गार्ड, डीजी फायर, रेलवे और वायु सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस आदेश को सोमवार को ही दे दिया गया था। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में मॉक ड्रिल को आज से ही शुरु कर दिया गया है। हालांकि, मॉकड्रिल के दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।
मॉकड्रिल में इन बातों का रखे ध्यान:-
मॉकड्रिल में क्या होगा?
Leave a comment