
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है. आज टोक्यो ओलंपिक का 13वां दिन है. तेरहवें दिन भारत के लिए शानदार रहा है. लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत को अर्जेंटीना को हाथों 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी है. भारतीय टीम अब कांस्य पदक के संघर्ष करेंगी. कांस्य पदक के लिए भारतीय महिला टीम 6 अगस्त को ब्रिटेन के साथ भिड़ेगी.
पहले हॉफ में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया. पहले हॉफ में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 स्कोर रहा. पहले क्वार्टर में गुरजीत कौर ने पेनल्टी कौर के जरिए ये गोल किया है.वही तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम ने दूसरा गोल करके 2-1 से बढ़त बना ली है. लेकिन भारतीय टीम दूसरा गोल नहीं कर पाई और सेमीफाइनल में उसे अर्जेंटीना के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. अब भारतीय टीम को कांस्य पदक के लिए लड़ाई लडनी पड़ेगी.
वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है. रवि कुमार ने पुरुषों क फ्रिस्टाइल 57 किग्रा के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर कम से कम सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है. गोल्ड मेडल के लिए उन्हें फाइनल में संघर्ष करना होगा.भारत की स्टार बॉक्सर लवलीन बोहरगोहन ने सेमीफाइनल में शानदार किया. लेकिन मुकाबला नहीं जीत सकी. सेमीफाइनल में लवलीना को तुर्की की वर्ल्ड नंबर-1 मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली को हाथों 5-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसके साथ लवलीन को कांस्य पदक से ही संतुष्ट करना पड़ा था.
Leave a comment