
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच ओलंपिक खेलों का आगाज हो चुका है. आज टोक्यो ओलंपिक का 13वां दिन है. तेरहवें दिन भारत के लिए शानदार रहा है. भारतीय रेसलर रवि कुमार ने इतिहास रच दिया है. रवि कुमार ने पुरुषों क फ्रिस्टाइल 57 किग्रा के सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर कम से कम सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है. गोल्ड मेडल के लिए उन्हें फाइनल में संघर्ष करना होगा.
रवि कुमार ने 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम हरा दिया. इस जीत के साथ हाथ फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रवि कुमार शुरुआत में कजाकिस्तान के रेसलर से पीछे चल रहे थे. लेकिन मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी घायल हो गए है. जिसकी वजह से कजाकिस्तान के पहलवान ने खेल को रोककर अपना नाम वापस ले लिया और 7-9 पर आकर रवि विजेता बन गए.
वहीं आज दूसरी तरफ भारत की स्टार बॉक्सर लवलीन बोहरगोहन ने सेमीफाइनल में शानदार किया. लेकिन मुकाबला नहीं जीत सकी. सेमीफाइनल में लवलीना को तुर्की की वर्ल्ड नंबर-1 मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली को हाथों 5-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसके साथ लवलीन को कांस्य पदक से ही संतुष्ट करना पड़ा था.
Leave a comment