TOKYO OLYMPIC 2021: महिला हॉकी टीम को नहीं मिला कांस्य पदक, जीता देशवासियों का दिल

TOKYO OLYMPIC 2021: महिला हॉकी टीम को नहीं मिला कांस्य पदक, जीता देशवासियों का दिल

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का पदक जीतने का सपना सपना ही रह गया है. कांस्य पदक के मैच में महिला टीम को ब्रिटेन के हाथों 4-3 से हार का समाना करना पड़ा. यह मुकाबला बेहद रोमांच से भरा हुआ था. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन पदक नहीं हासिल कर पाई. इससे पहले पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया था.

महिला हॉकी में भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले के दूसरे क्वार्टर में ग्रेट ​ब्रिटेन 1-0 से अपनी बढ़त बना ली थी. इसके साथ ही दूसरे क्वार्टर तक ब्रिटेन 2-0 से अपनी बढ़त बना ली थी. इसके भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दो गोल किए और इसके सात ही 2-2 की बराबरी हो गई. इसके बाद फिर ब्रिटेन की टीम ने 1 लोग कर अपनी बढ़त बना ली. वहीं तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने एक गोल कर 3-3 की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही खेल खत्म होने पर ब्रिटेन की टीम ने 4-3 के स्कोर कांस्य पदक के इस मैच को अपने नाम किया और भारतीय महिला टॉकी टीम ने पदक से वंचित रह गई.

भारत की तरफगुरजीत कौरसबसे ज्यादा 2 गोल किए है. इसके साथ ही वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में एक गोल किया था. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई. वहीं ब्रिटेन की तरफ से इलेना रायर ने 16वें, सारा रॉबर्टसन ने 24वें, होली पियरने वेब ने 35वें और ग्रेस बाल्सडन ने 48वें मिनट में गोल किए और कांस्य पदक अपनी टीम के नाम किया.

Leave a comment