TOKYO OLYMPIC 2021: रवि दहिया को मिला रजत पदक, दीपक पुनिया को मिली हार

TOKYO OLYMPIC 2021: रवि दहिया को मिला रजत पदक, दीपक पुनिया को मिली हार

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में रवि कुमार दहिया को फाइनल में रूस ओलंपिक समिति के पहलवान जवुर यूगेव से हार का समाना करना पड़ा है. इसके साथ ही रवि दहिया को रजत पदक से ही संतोष करना होगा. फाइनल में दूसरी वरीय प्राप्त रूस ओलंपिक समिति के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से मात दी है.

दोनों खिलाडियों के बीच फाइनल का मुकाबला काफी जबरदस्त था. मुकाबले में रवि दहिया को जावुर युगुऐव ने शुरुआत में बढ़त बना ली है. जावुर ने रवि कुमार को मेट से बाहर कर पहला अंक हासिल कर लिया है. वहीं इसके साथ ही दूसरा प्वाइंट भी हासिल कर लिया है.  इसके बाद रवि कुमार ने पलटवार करते जावुर पर जबरदस्त दाव लगाया. इसके साथ ही स्कोर 2-2 की बरबरी हो गई है. इसके साथ ही पहले हॉफ में 2-4 स्कोर रहा है. दूसरे हॉफ में जावुर ने 4-7 से मुकाबला अपने नाम किया है.

वहीं दूसरी तरफ कांस्य पदक के मुकाबला में भारत के दीपक पुनिया को हार का सामना करना पड़ा. दीपक को नाज़ेम मायलेस के हाथों 2-4 से मात मिली है. इसी के साथ दीपक पुनिया का कांस्य पदक जीतने का सपना भी टूट गया है. इस मैच में दीपक पुनिया ने आखिरी समय में काफी गलतियां की. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.  

Leave a comment