
नई दिल्ली: भारत पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया है. टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक मैच में भारतीय टीम ने जर्मनी 5-4 से मात दी है. भारत की तरफ से सिमरनजीत शानदार 2 गोल किए. इसके साथ ही रुपिंदर, हार्दिक और हरमनप्रीत ने एक-एक गोल दागे. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं होने के बावजूद अच्छी नहीं रही है.
कांस्य पदक के इस मैच में भारतीय टीम पर जर्मनी पहले क्वार्टर से अपना दबदवा जमाना शुरू कर दिया था. जर्मनी की टीम ने मैच के पहले मिनट में भारत पर एक गोल करके भारतीय टीम पर दबाव बना दिया था. पहले क्वार्टर में भारत को काफी मौके मिले लेकिन भारतीय टीम इस गोल में तब्दील नहीं कर पाई. इसके साथ ही भारत के गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार खेल दिखाकर 2 सेव अपने नाम किए है. जर्मनी ने भारत पर लगातार गोल कर काफी ज्यादा दबाव बना दिया था. जिसका जबाव देते हुए भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और महज 2 मिनट में 5-4 की बढ़त बना कर मैच अपने नाम किया है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ओलंपिक में कांस्य पदक मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.
Leave a comment