
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में शानिवार का दिन भारत के महत्वपूर्व दिन बना गया है. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने इतिहास रच दिया है. जैवलिन थ्रोअ में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउड में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. भारत आज तक ओलंपिक में एथलीट फील्ड ट्रैक में कोई मेडल नहीं जीत पाई है. लेकिन नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक ने गोल्ड मेडल जीतकर इस सूखे को खत्म किया है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा पहले स्थान रहे है. वहीं दूसरे स्थान पर जैकब वडलेज्चो हैं. उन्होंने सर्वश्रेष्ठ थ्रो 86.67 मीटर का रहा है. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर विटदेस्लाव वेसेली हैं. उन्होंने 85.44 मीटर का थ्रो किया था. इसके साथ ही भारत के 2008 के बाद ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में दूसरा गोल्ड मेड़ल मिला है.
नीरज चोपड़ा भारत के हरियाणा के पानीपत के रहने वाले है. पानीपत के खंडरा गांव में उनका जन्म हुआ है.नीरज चोपड़ा हरियाणा की एक गरीब परिवार से हैं उनके पास भाला खरीदने की पैसे भी नहीं थे. वह पानीपत में प्रैक्टिस किया करते थे. 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में उन्होंने 86.47 मीटर भाला फेंककर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
Leave a comment