IPL 2020: आज तेवतिया और रसेल होंगे आमने सामने, जानें किसका चलेगा बल्ला

IPL 2020: आज तेवतिया और रसेल होंगे आमने सामने, जानें किसका चलेगा बल्ला

नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 12वें मैच मेंराजस्थान रॉयल्स  की टीमऔर कोलकाता नाइटराइडर्सके बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम   में खेला जाएगा. ये मुकाबला बेहद रोमांच से भरा रहने वाला है. राजस्थान रॉयल्स टीम इस सीजन में दमदार खेला दिखा रही है. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को अभी भी इस सीजन में पहली जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं आज दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगी.

आईपीएल के 13वें सीजन में दोनों टीम अबतक 2मैच खेल चुकी है.राजस्थान रॉयल्स की टीम को दोनों मैच में जीत मिली है. तो वहींकोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को अभी भी इस सीजन में एक मैच में जीत मिली है तो वहीं दूसरी मैच में हार का समाना करना पड़ा है. आईपीएल में दिल्ली की टीम ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज की है. तो वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में जीत दर्ज की थी. राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी. वहीं आज कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी.

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 20 मैच हुए है. इन मैचों में राजस्थान की टीम को 10 मैच में जीत मिली है. जबकि 10 कोलकाता नाइटराइडर्स मैचों में के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. आज दोनों टीम में बदलाव की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है.

Leave a comment