TMKOC को मिला नया 'टप्पू', राज अनादकट को नीतीश भलूनी ने किया रिप्‍लेस

TMKOC को मिला नया 'टप्पू', राज अनादकट को नीतीश भलूनी ने किया रिप्‍लेस

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी में मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। शो को बड़ा झटका उस वाट लगा था जब राज अनादकट यानी अपने टप्पू ने शो को अलविदा कहने की बात कही थी। तब शो के मेकर्स ने नए टप्पू को ढूंढ लेने का वादा किया था, जिसके बाद नीतीश भलूनी को 'टप्पू' के रोल के लिए कन्फर्म किया गया है।

टप्पू के रोल को अब राज अनादकट की जगह नीतीश भलूनी निभाते हुए नजर आएंगे। नीतीश जल्द ही नए शो के लिए शूटिंग शुरू करने वाले हैं। 'जेठालाल' के बेटे टप्पू बनकर नीतीश ऑडियन्स का दिल जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा। आपको बता दें कि नीतीश 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने से पहले 'मेरी डोली मेरे अंगना' में नजर आए थे।

गौरतलब है कि पिछले साल तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने काफी विवादों के बीच शो छोड़ दिया था। शैलेश लोढ़ा के अलावा कई सितारे इस शो को छोड़ चुके हैं। इसके साथ ही शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो को अलविदा कह दिया था। 14सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा ये शो TRP के मामले में भी हमेशा हाई रहा है। लेकिन, इस समय शो के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं।

Leave a comment