
नई दिल्ली: टीवी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चशमा इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। वहीं हाल ही में इस शो ने अपने 14साल पूरे किए है और यह शो आए दिन टीआरपी में कमाल करता है। हालांकि पिछले कुछ सालों से शो के कई सारे मुख्य किरदारों ने शो को अलविदा कहा है और हलांकि मे शो के मुख्य किरदारों में से एक तारक मेहता ने भी शो को अलविदा कह दिया और उनके जानें के बाद जमकर बवाल भी हुआ था। लेकिन अब खबरे आ रही है कि इस शो को नए तारक मेहता मिल गए है।
बता दें कि, तारक मेहता के किरदार को निभाने के लिए सचिन श्रॉफ को चुना गया है। वहीं बता दें कि जैनीराज राजपुरोहित बालिका वधू सीरियल में नजर आ चुके हैं। अभिनेता ‘ओह माय गॉड’, ‘आउटसोर्स’ और ‘सलाम वेनकी’ जैसी फिल्मों में भी काम करते दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, अभी तक शो के निर्माताओं या सचिन श्रॉफ की तरफ से इस बारे में कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सिर्फ सचिन श्रॉफ की ही नहीं इस टीवी सीरियल में एक और एक्टर की एंट्री हो सकती है। कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि काजल पिसल को मेकर्स दया बेन के किरदार के लिए शो में लाना चाहते हैं।
वहीं शो के निर्माता असित मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच जमकर बहस भी हुई थी। वहीं शैलेश के शो को अलविदा कहने के बाद से मेकर्स शो के लिए नए तारक मेहता की तलाश में है। प्रोडक्शन हाउस के लिए नए तारक मेहता की खोज करना इतना आसान नहीं है, जो तारक मेहता की भूमिका निभा सके, लेकिन अब मेकर्स को नए तारक मेहता मिल चुके हैं। इसके अलावा शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर असित मोदी ने कहा था कि किसी के जाने से शो रुकेगा नहीं, अगर पुराने तारक वापस आते हैं तो अच्छा नहीं आते तो नए तारक मेहता जरूर आएंगे। यह एक सफर है, जिसे कभी कोई रुकेगा या कोई छोड़ेगा भी, मैंने कभी भी अपने ईगो को रास्ते में आने नहीं दिया। मैं बस यही चाहता हूं की सब साथ रहें और साथ में सक्सेस एंजॉय करें, फिर भी अगर वह लोग शो छोड़ना चाहते हैं तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं?
Leave a comment