बंगाल में टीएमसी नेता दिया विवादित बयान, कहा- बीजेपी विधायक के मुंह में तेजाब डाल दूंगा

बंगाल में टीएमसी नेता दिया विवादित बयान, कहा- बीजेपी विधायक के मुंह में तेजाब डाल दूंगा

TMC Leader Statement: पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता ने विवादित बयान दिया। टीएमसी नेता ने बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए तेजाब डालने की धमकी दी। शनिवार, 6 सितंबर की शाम बंगलाभाषी प्रवासियों पर अन्‍य राज्‍यों में कथित तौर पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आयोजित एक राजनीतिक सभा में मालदा जिले के तृणमूल कांग्रेस (TMC) जिलाध्यक्ष अब्दुर रहीम बक्शी ने बीजेपी विधायक को निशाना बनाया। अपने विवादित बयान में उन्होंने बीजेपी विधायक की आवाज बंद करने के लिए उनके गले पर तेजाब डालने की धमकी दी।

जनसभा में बीजेपी विधायक को दी धमकी

जनसभा को संबोधित करते हुए बक्शी ने विवाद खड़ा कर दिया। बीजेपी विधायक शंकर घोष का नाम लिए बिना बक्शी ने कहा कि बीजेपी विधायक ने विधानसभा में प्रवासी मजदूरों को रोहिंग्या या बांग्लादेशी कहा था। मैं उसके गले पर तेजाब डालकर उसका मुंह बंद कर दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में बंगालियों की हत्या हो रही है। यहां जो बीजेपी समर्थक हैं, वे विरोध नहीं कर रहे। इसलिए इस इलाके में बीजेपी लागू नहीं हो सकती। मैं लोगों से कहूंगा कि बहिष्कार करें और बीजेपी का झंडा फाड़ दें।

बीजेपी ने की टीएमसी की कड़ी निंदा

टीएमसी जिलाध्यक्ष का ये बयान विवाद का कारण बन चुका है। बीजेपी ने टीएमसी नेता के इस गैर-जिम्मेदाराना बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मालदा उत्तर से बीजेपी सांसद खगन मुर्मू ने कहा कि टीएमसी का जिला अध्यक्ष अक्सर सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसी बातें कहता है। ये तृणमूल की आदत है।

Leave a comment