
Bihar News: बिहार के वैशाली जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां रिश्तों की मर्यादा और पारिवारिक बंधनों को चुनौती देते हुए एक महिला ने अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर अपने फुफेरे भाई से कोर्ट मैरिज कर ली। हैरानी की बात यह है कि महिला के पहले पति ने न केवल इस शादी को स्वीकार किया, बल्कि खुद गवाह बनकर शादी को संपन्न करवाया। वहीं, अब ये अनोखी घटना सोशल मीडिया और स्थानीय समुदाय में खूब चर्चा बटोर रही है, जहां कुछ लोग इसे आधुनिक प्यार की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ पारिवारिक मूल्यों पर सवाल उठा रहे हैं।
कैसे हुई प्रेम कहानी की शुरुआत?
वैशाली जिले के जंदाहा इलाके की रहने वाली रानी कुमारी अपने पति कुंदन कुमार के साथ 11साल से वैवाहिक जीवन जी रही थीं और उनके तीन बच्चे हैं। लेकिन करीब पांच साल पहले इंस्टाग्राम पर उनकी मुलाकात गोबिंद कुमार से हुई, जो रिश्ते में उनके पिता की बहन के बेटे यानी यानी उसके फुफेरे भाई हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और रानी ने अपने परिवार को छोड़कर गोबिंद के साथ रहने का फैसला कर लिया। इस अफेयर के दौरान रानी और गोबिंद ने गुप्त रूप से मिलना जारी रखा, जो आखिरकार कोर्ट मैरिज तक पहुंचा।
पति का विरोध, फिर मिला साथ
इस गुप्त रिश्ते के सामने आने के बाद दोनों परिवारों ने इसका विरोध किया। रानी के पति कुंदन कुमार ने भी इस रिश्ते शुरुआत में कुंदन कुमार ने इस रिश्ते का विरोध किया, लेकिन रानी की जिद के आगे उन्होंने हार मान ली। हैरतअंगेज तरीके से कुंदन ने न केवल तलाक दिया, बल्कि कोर्ट में गवाह बनकर रानी और गोबिंद की शादी भी करवाई। कुंदन ने बताया कि वह नहीं चाहते थे कि परिवार टूटे, लेकिन रानी की खुशी के लिए उन्होंने यह कदम उठाना पड़ा। अब तीनों बच्चे कुंदन के साथ रह रहे हैं, जबकि रानी गोबिंद के साथ नया जीवन शुरू कर चुकी हैं।
Leave a comment