Haryana News: मां की हत्या का आरोपी निकला बेटा, हरियाणा सरपंच की पत्नी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

Haryana News: मां की हत्या का आरोपी निकला बेटा, हरियाणा सरपंच की पत्नी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

Haryana Crime News: हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक बड़े हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जहां सरपंच की पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई, लेकिन अब जांच में पता चला कि हत्या उसके अपने बेटे ने की थी। बताया जा रहा है कि बेटा इंग्लैंड से गुपचुप तरीके से लौटा था और प्रेम विवाह को लेकर मां के विरोध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया।  इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें, यह घटना 24दिसंबर 2025की है, जब सढौरा थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में सरपंच की पत्नी बलजिंदर कौर का शव घर के पानी के हौद में मिला। शुरू में इसे दुर्घटना या संदिग्ध मौत माना गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने और सिर पर चोट के निशान पाए गए, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि महिला की मौत से कुछ दिन पहले उसका बेटा इंग्लैंड से लौटा था, लेकिन मां की मौत के बाद से वह गायब था।

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

एसपी कमलदीप गोयल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया।  डीएसपी आशीष चौधरी की अगुवाई में टीम ने CCTV फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और गवाहों के बयानों की जांच की। जांच में पता चला कि बेटा लंदन से लौटकर सीधे गांव आया और छिपकर रह रहा था। छानबीन करने पर बता चला कि उसने अपने एक दोस्त की मदद से मां की हत्या की साजिश रची। हत्या के तरीके ने पुलिस को भी हैरान कर दिया, क्योंकि बेटे ने पहले डंडे से सिर पर वार किया, फिर गला दबाया और शव को हौद में फेंक दिया।

क्या थी हत्या की वजह?

पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने कबूल किया कि वह गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था।  लेकिन मां बलजिंदर कौर इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं, क्योंकि लड़की गांव की थी और परिवार में इसका विरोध था। इस कलह ने बेटे में इतनी नफरत पैदा कर दी कि उसने विदेश से लौटकर तुरंत हत्या की योजना बना ली। आरोपी ने बताया कि मां के विरोध से वह इतना परेशान था कि उसने दोस्त की मदद से इस अपराध को अंजाम दिया।

गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई

एसआईटी ने आरोपी बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है। सरपंच परिवार सदमे में है और गांव में इस घटना से लोग स्तब्ध हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में पारिवारिक कलह मुख्य वजह थी, लेकिन आगे की जांच से और भी खुलासे हो सकते हैं।  

Leave a comment