
PM Modi Somnath Visit: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार, 11 जनवरी को सोमनाथ पहुंचे और यहां आयोजित शौर्य यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में सक्रिय सेवा का अवसर पाना उनके लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने देशभर के लाखों श्रद्धालुओं को ‘जय सोमनाथ’ की बधाई दी।
पीएम ने याद दिलाई ये बात
पीएम ने इस अवसर पर कहा कि ये समय, ये वातावरण और ये उत्सव अद्भुत है। समुद्र की लहरें, सूर्य की किरणें, मंत्रों की गूंज और भक्तों की उपस्थिति इस आयोजन को दिव्य और भव्य बना रही है। पीएम मोदी ने लोगों को याद दिलाया कि लगभग 1,000 साल पहले यहां क्या हुआ था। तब हमारे पूर्वजों ने मंदिर की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था।
भजनों की अद्भुत प्रस्तुति
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 72 घंटों में अनावरण, ओंकार का नाद और मंत्रोच्चार हुआ। उन्होंने बताया कि कल रात 1,000 ड्रोन, वैदिक गुरुकुलों के 1,000 छात्रों की उपस्थिति और सोमनाथ के 1,000 वर्षों की गाथा का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही आज 108 अश्वों के साथ शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसमें मंत्रों और भजनों की अद्भुत प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह अनुभूति शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती, इसे केवल समय संकलित कर सकता है।
देशवासियों को दिया ये संदेश
पीएम ने कहा कि हजार साल पहले यहां पर आक्रमणकारी आए थे, लेकिन हमारे पूर्वजों ने अपनी आस्था, विश्वास और भगवान महादेव के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि आततायी सोच सकते थे कि उन्होंने हमें हरा दिया, लेकिन आज 1,000 साल बाद भी सोमनाथ महादेव के मंदिर की ध्वजा पूरी सृष्टि को ये संदेश देती है कि भारत की शक्ति और सामर्थ्य क्या है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने श्रद्धालुओं और देशवासियों से आह्वान किया कि वे सोमनाथ की इस महान परंपरा और आस्था को याद रखें और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी गाथा पहुंचाएं।
Leave a comment