
Satpal Brahmachari Targets BJP: हरियाणा के गांव प्रेम सुख नगर में आयोजित जैन संत उपेंद्र मुनि के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सोनीपत के कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर मनरेगा योजना को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार मनरेगा का नाम बदलकर जनता को भ्रमित कर रही है और धीरे-धीरे इस जनकल्याणकारी योजना को खत्म करने की साजिश में है।
देश की आत्मा के साथ खिलवाड़- सांसद ब्रह्मचारी
सांसद ब्रह्मचारी ने कहा कि ये केवल नाम परिवर्तन नहीं है, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है। हालांकि, उन्होंने नए नाम का उल्लेख करने में असमर्थता जताई और "जी राम जी" कहकर अपनी बात रोक दी। उन्होंने यह भी कहा कि महात्मा गांधी का नाम किसी भी योजना से हटाना गलत है और यह देश की आत्मा के साथ खिलवाड़ है। सांसद ने महात्मा गांधी को बड़ा राम भक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक "हे राम" कहा।
सतपाल ने की चिंता व्यक्त
सतपाल ब्रह्मचारी ने वित्तीय पक्ष पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा में केंद्र 90 प्रतिशत खर्च वहन करता था, लेकिन अब हरियाणा सरकार को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देनी पड़ रही है। हरियाणा पहले से ही भारी कर्ज में है, ऐसे में यह अतिरिक्त बोझ सरकार कैसे उठाएगी, यह बड़ा सवाल है। सांसद ने कहा कि राज्य में करीब आठ लाख पंजीकृत मजदूर हैं, लेकिन केवल 2100 मजदूरों को ही काम मिला है। उन्होंने भाजपा सरकार के 15 लाख रुपये देने के वादे को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि इतने साल बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ।
आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए हैं तैयार- कांग्रेस सांसद
सांसद ने स्पष्ट किया कि वह मजदूरों और मनरेगा के अधिकारों के लिए होने वाले किसी भी आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कांग्रेस की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा जरूरतमंद, मजदूर और किसान के हितों की रक्षा करती रही है। सांसद ने जैन समाज और संतों की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जैन समाज ने अहिंसा, संयम और सद्भाव का मार्ग दिखाया है। संत उपेंद्र मुनि त्याग, तपस्या और आत्मिक शुद्धता के प्रतीक हैं। ऐसे संत समाज को नैतिक मूल्यों से जोड़ते हैं और नई पीढ़ी को सत्य, अहिंसा और सदाचार का मार्ग दिखाने में प्रेरणा देते हैं।
Leave a comment