संजय दत्त की फिल्म खलनायक के सीक्वल में नज़र आएंगे टाइगर श्रॉफ?

संजय दत्त की फिल्म  खलनायक के सीक्वल में नज़र आएंगे टाइगर श्रॉफ?

अभिनेता संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' रिलीज हो गयी है। इस फिल्म में बॉलीवुड के संजू बाबा अहम किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले संजय दत्त टीवी पर प्रसारित होने वाले कई शो में 'प्रस्थानम' का प्रमोशन करते दिखाई दिए।

साथ ही मीडिया इवेंट्स में भी कई बार उनके सवालों के जवाब देते नजर आए। हाल ही में उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च किया था। इसके बाद इसका नाम 'संजय एस दत्त प्रोडक्शन्स' रखा गया। 'प्रस्थानम' के रिलीज होने के बाद संजय दत्त 'खलनायक' का सीक्वल बनाने के लिए भी उत्साहित है।

संजय दत्त साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'खलनायक' का सीक्वल बनाना चाहते है। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई ने डा निर्देशत किया था। फिल्म में अहम किरदार में 'संजय दत्त दिखाई दिए थे। उनका इस फिल्म में नेगेटिव किरदार था। संजू बाबा इस फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को कास्ट करना चाहते हैं।'

Leave a comment