Haryana: CM नायब सैनी के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Haryana: CM नायब सैनी के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Haryana CM Office Threat: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, ईमेल के माध्यम से ये धमकी मिली है। हालांकि, ईमेल मिलने के बाद दफ्तर और सचिवालय को खाली करवा कर परिसर की तलाशी ली जा रही है। अभी तक तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुआ है। ईमेल मिलते ही हरियाणा सचिवालय में CISF, हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और सीआईडी पहुंची। जो बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से सीएम ऑफिस और सचिवालय के तमाम संवेदनशील जगहों की तलाशी कर रही है। बता दें, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सचिवालय के अलावा सीएम आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास के पास अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।

तलाशी में क्या मिला?

ईमेल के द्वारा धमकी मिलने के बाद पुलिस लगातार सचिवालय की तलाशी ले रही है। लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि, तलाशी अभी भी की जा रही है। इसके अलावा जिस ईमेल से धमकी दी गई है, उसे भी पुलिस ट्रेस कर रही है। जानकारी के अनुसार, सचिवालय को IED से उड़ाने की धमकी मिली थी। गौरतलब है कि बीते दिनों में इसी तरह से ईमेल के द्वारा हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट को दी गई थी। 22 मई को ईमेल के माध्यम से पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को धमकी मिलने के बाद दोपहर 2 बजे तक परिसर को खाली करवा लिया गया था। पूरे परिसर की तलाशी लेने के बाद पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा था।

Leave a comment