मोहम्मद शमी से आगे निकल सकता है ये युवा गेंदबाज, बादशाहत पर मंडराया खतरा

मोहम्मद शमी से आगे निकल सकता है ये युवा गेंदबाज, बादशाहत पर मंडराया खतरा

Most Wickets in ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी को कराची में आगाज हुआ था। अब तक टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं और छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली। वहीं, जेकर अली ने 45 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने कमाल का प्रदर्शन किया। ब्रेसवेल ने 10 ओवर में महज 26 रन देकर बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 3 विकेट चटकाने वाले विलियम ओ'रूर्के ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट झटके। ओ'रूर्के ने 10 ओवर में 48 रन देकर 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके साथ ही दोनों गेंदबाजों ने मोहम्मद शमी की बराबरी कर ली।

टॉप पर काबिज 3 गेंदबाज

दरअसल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामलें में अब तीन गेंदबाजों के विकेट बराबर हो गए हैं। इनमें मोहम्मद शमी, माइकल ब्रेसवेल और विलियम ओ'रूर्के शामिल हैं। तीनों के नाम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5-5 विकेट हो गए हैं। न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच से पहले मोहम्मद शमी 5 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर थे, लेकिन अब कीवी गेंदबाजों ने भारतीय गेंदबाज की बादशाहत को चुनौती दे डाली है।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

माइकल ब्रेसवेल- 5 विकेट (2 मैच)

विलियम ओ'रूर्के- - 5 विकेट (2 मैच)

मोहम्मद शमी- 5 विकेट (2 मैच)

हर्षित राणा- 4 विकेट (2 मैच)

कगिसो रबाडा- 3 विकेट (1 मैच)

Leave a comment