Royal Wedding: कियारा से पहले ये Bollywood एक्ट्रेस भी कर चुकी हैं राजस्थान में शाही शादी

Royal Wedding: कियारा से पहले ये Bollywood एक्ट्रेस भी कर चुकी हैं राजस्थान में शाही शादी

Bollywood Actress Royal Wedding: बॉलीवुड की क्यूट एंड हॉट जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फ़रवरी को शादी करने जा रहे हैँ। शनिवार से ही उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैँ। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में इस कपल की रॉयल वेडिंग होने वाली है। कियारा से पहले कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैँ, जो राजस्थान में शाही शादी रचा चुकी हैँ।

प्रियंका चोपड़ा
 
बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपने टैलंट का सिक्का जमा चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ साल 2018 में शादी की थी। देसी गर्ल ने राजस्थान में उदयपुर के उम्मैद भवन पैलेस में निक के साथ सात फेरे लिए थे। ये शादी पूरी तरह से भारतीय रीती-रिवाजों के साथ हुई थी।
 
कटरीना कैफ
 
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने 2021 में एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की थी। इन दोनों ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखते हुए राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक किले के रिसोर्ट में सात फेरे लिए थे। इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। 
 
 श्रेया शरन 
 
दृश्यम फिल्म की एक्ट्रेस श्रेया शरन ने अपने रशियन बॉयफ्रेंड Andrei Koscheev के साथ 19 मार्च 2018 को उदयपुर में शादी की थी। अपने इस दिन को खास बनाने के लिए उन्होंने 17वीं शताब्दी के देवगढ़ महल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना। रॉयल वेडिंग से पहले श्रेया ने बॉयफ्रेंड के साथ मुंबई में रजिस्टर्ड शादी की थी।
 
रवीना टंडन 
 
राजस्थान में रॉयल वेडिंग करने वालों में एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम भी शमिल है। उन्होंने साल 2004 में अनिल अडानी के साथ उदयपुर के शिव निवास पैलेस में शादी की। रवीना महारानी की 100 साल पुरानी डोली में बैठकर मंडप तक पहुंची थीं। 

Leave a comment