
नई दिल्ली: पैसे कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते है। कभी खुद को जोकर तो कभी खुद को लड़की का भेस बना लेता है। जब से टिक-टॉक, इंटाग्राम जैसे ऐप्स आई है। लोगों फेमस होने के लिए कुछ भी करते है और पैसा कमाते है। लेकिन क्या आपने पसीने को पैसों में खरीदा है। अब आपके मन में सवाल होगा कि भला पसीना भी कोई खरीदने की चीज है। तो आपको बता दें एक टीवी एक्ट्रेस है जो अपने पसीनो को हजारों रूपये में बेचती है।
दरअसल अमेरिका कनेक्टिकट की रहने वाली एक स्टेफनी ने पैसे कमाने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया है। रिएलिटी टीवी स्टार स्टेफनी अपनी पसीने को एक बोतल में इक्ट्ठा करती हैं और इसे बेचती है। स्टेफनी का एक बोतल पसीना हजारों रूपये में बिकता है। स्टेफनी ने इंटाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि यह गर्मी सीजन हॉट गर्ल के नाम रहने वाली है। मुझे पसीने आने लगा है। तो इसे इकट्ठा करते हैं और बेचते हैं। स्टेफनी का कहना है कि अगर वह धूप में 15 मिनट भी बैठती है तो पसीने से पूरा जार भर हो जाती है। उनका मानना है कि अगर गर्मी ज्यादा हो तो पसीने से वह 10 बोतल जार भर लेती है। वहीं स्टेफनी अपने पसीने का एक जार कम से कम 40 हजार रुपए में बेचती हैं। स्टेफनी का दावा है कि रोजाना करीब 4 लाख रुपए तक की कमाई हो जाती है।
स्टेफनी मात्र 31 साल की है और उसे स्विमिंग पूल के पास बैठना काफी पसंद है। हालांकि स्टेफनी का कहना है कि धूप में बैठना काफी मुश्किल होता है। इसमें कड़ी मेहनत लगती है। पसीने खरीदने वालों को स्टेफनी कहती है कि- मेरे पसीने को सूंघकर मेरे फैंस खुद को मेरे करीब समझ सकते हैं।स्टेफनी का कहना है कि पसीना इकट्ठा करने की प्रक्रिया के दौरान वह खुद को बहुत ज्यादा हाइड्रेटेड रखती हैं, जिसकी वजह से ज्यादा पसीना आता है। हालांकि रिएलिटी स्टार को यह पता है कि पूरे दिन धूप में बैठना खतरनाक हो सकता है, इसलिए वह अपने बचाव के लिए सावधानियां भी बरतती हैं।
बताया जा रहा है कि पसीने से पहले यह स्टार अपना गैस लोगों को बेचती थी जिससे वह काफी सुर्खियों में बन गई थीं। लेकिन उससे स्टेफनी के शरीर को काफी नुकसान पहुंचने लगा था। उनकी छाती का दर्द भी बढ़ गया ता और डॉक्टर ने उन्हें हार्ट अटैक की चेतावनी दी थी। इसके कारण उन्हें वह काम छोड़ना पड़ा था। स्टेफनी ने कहा कि मैं स्मार्ट होना चाहती हूं।
Leave a comment