
Congress Ramleela Maidan Railly: दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी भाजपा के खिलाफ जमकर गरजे। वोट चोरी के खिलाफ रैली हुई रैली में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और सचिन पायलट जैसे वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में वोट चोरी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब बच्चा-बच्चा जानता है कि वोट चोरी के जरिए सरकार बनाई जा रही है। मेरे वोट चोरी के सवालों पर संसद में अमित शाह कांप रहे थे। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है।
राहुल गांधी ने क्या कहा
राहुल गांधी ने मंच से आरएसएस और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी आरएसएस की सरकार को हिंदुस्तान से हटाएगी। गांधी ने आरएसएस की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां दुनिया की हर विचारधारा सत्य को जरूरी मानती है, वहीं मोहन भागवत कहते हैं कि सत्य नहीं, ताकत जरूरी है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ₹10,000 देकर वोट चोरी की जाती है, और स्पष्ट किया कि देश में चल रही यह लड़ाई ‘सत्य और असत्य’ के बीच की है।
खड़गे ने क्या कहा?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने साफ तौर पूछा था कि वोट कैसे और किस तरीके से चोरी किए गए, जिस पर राहुल गांधी ने सबूतों के साथ बात रखी। इसके बावजूद सरकार ने सच्चाई से मुह फेर लिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्ता में आई सरकारें वोट चोरी के जरिए बनी है। खड़गे ने कहा की सत्ता में बैठे लोग जनता की असली पसंद से नहीं बनी है।
Leave a comment