हनीमून कपल की दर्दनाक कहानी...पति की मौत और पत्नी गायब, तीन अजनबियों की एंट्री से बढ़ा सस्पेंस

हनीमून कपल की दर्दनाक कहानी...पति की मौत और पत्नी गायब, तीन अजनबियों की एंट्री से बढ़ा सस्पेंस

Indore Missing Couple: मेघालय के शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, के साथ हुई रहस्यमयी घटना ने देशभर में सनसनी फैला दी है। इस मामले ने हत्या, अपहरण के संदेह के साथ तीन अनजाने पुरुषों की मौजूदगी ने इस केस को एक नया मोड़ दे दिया है।  

टूरिस्ट गाइड ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इस मामले में एक स्थानीय टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पीडी ने दावा किया कि उसने सुबह 10 बजे राजा और सोनम को तीन अन्य पुरुषों के साथ नोंग्रियाट से मावलखियात की ओर सीढ़ियां चढ़ते देखा। गाइड की मानें तो वो सभी चारों हिंदी में बात कर रहे थे। इस एक खुलासे ने मामले में सनसनी फैला दी और सवाल उठाया कि ये तीन पुरुष कौन थे और उनका इस जोड़े से क्या कनेक्शन था।

क्या है पूरी कहानी?

मालूम हो कि 11 मई 2025 को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी इंदौर में शादी के बंधन में बने थे। जिसके बाद दोनों अपने हनीमून के लिए 20 मई को मेघालय पहुंचे। वे गुवाहाटी के रास्ते शिलॉन्ग आए और 22 मई को नोंग्रीआट गांव के एक होमस्टे में रुके। इसके बाद अगली सुबह 23 मई को दोनों कहीं घूमने निकले, जिसके बाद से दोनों लापता हो गए। उसी दिन सोनम ने अपनी सास से फोन पर आखिरी बार बात की। जिसमें उसने बताया कि वह थाकन महसूस कर रही है।

इस मामले के सामने आने के बाद मेघालय पुलिस ने गहराई से जांच शुरु की। जांच में पाया कि दोनों कपल 23मई को किराए की स्कूटी ली, जो सोहरा के पास गोल्डन पाइन्स ढाबा के पास मिली। हैरानी की बात यह है कि स्कूटी में चाबी लगी हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच आगे बढ़ाई। जिसके तहत 02 जून को पुलिस वेईसावडॉन्ग फॉल्स के पास रियाट अर्लियांग पार्किंग लॉट के नीचे एक गहरी खाई में राजा का शव मिला।  

Leave a comment