
नई दिल्ली: इन दिनों न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप खेला जा रहा है। गुप मुकाबले खत्म होने वाले है। लेकिन सेमीफाइनल की टीमें अभी तय नहीं हुई है। ऑस्ट्रलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है। लेकिन आखिरी दो टीमों अभी भी तय नहीं हुई है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर जीत कर दर्ज एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर नेट रनरेट में लंबी छलांग लगाई है, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचाना काफी मुश्किल हो गया है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अपना अगला मैच हर हाल में जीतना होगा। भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ है, जो आसान नहीं होगा। यदि टीम इंडिया हारी तो बाहर हो जाएगी, क्योंकि इंग्लैंड टीम हारकर भी बेहतर नेट रनरेट के चलते क्वालिफाई कर जाएगी। उसके साथ चौथी सेमीफाइनलिस्ट वेस्टइंडीज हो जाएगी।
आपको बता दें कि इंग्लैंड का आखिरी मैच बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 27 मार्च को है। ऐसे में इंग्लैंड का जीतना लगभग तय है। उस स्थिति में टीम इंडिया भी यदि साउथ अफ्रीका को हराती है, तो क्वालिफाई करेगी। भारत का अगला मैच भी 27 मार्च को ही होगा।
Leave a comment