भारत के बाद इस देश में धमाल मचाने को तैयार 'The Kerala Story', फिल्म मेकर्स ने जाहिर की खुशी

भारत के बाद इस देश में धमाल मचाने को तैयार 'The Kerala Story', फिल्म मेकर्स ने जाहिर की खुशी

The Kerala Story Release : ‘द केरल स्टोरी’एक ऐसी फिल्म जिसको लेकर देश में माहौल काफी गरम चल रहा है कुछ राज्यों में ये फिल्म बैन हुई तो वही कुछ राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दी गई। इन सब के बावजूद फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की और 150 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में सफलता के आयाम छूने के बाद अब ये फिल्म विदेश की धरती पर भी धमाल मचाने को तैयार है। दरअसल, जल्द ये फिल्म यूके में रिलीज होने वाली है। जिसे लेकर फिल्म की मुख्य अभिनेत्री ने रिएक्शन दिया है। और फिल्म के यूके में रिलीज होने को लेकर उत्सुकता जाहिर की है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें उनके साथ उनकी एक सह कलाकार और डॉग नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अदा ने कैप्शन में लिखा, 'आखिरकार, द केरला स्टोरी यूके में रिलीज हो रही है, ये मैं हूं जो अपने नए दोस्त को अपने हाथियों के साथ की वीडियोज दिखा रही हूं और स्नेहल मुझे ब्रेक के दौरान खाने के लिए कंवेंस कर रही है क्योंकि फिर शॉट रेडी हो जाएगा और फिर रोने वाले वाले सीन में कैसे रोते हुए खाना है? लेकिन नए दोस्तों को सब वीडियोज शो ऑफ करना है नहीं तो क्या दोस्ती।'

वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर 'The Kerala Story ' के डायरेक्‍टर सुदीप्तो सेन ने भी अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि उनकी भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्‍म यूके में रिलीज होने के लिए तैयार है। उन्होंने ट्वीट किया, 'बधाई हो ग्रेट ब्रिटेन। आप जीते। आतंकवाद हार गया। आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। ओह... अब ब्रिटिश लोग आतंक के खिलाफ सबसे बड़ी क्रांति देखेंगे... #TheKeralaStory' इस खबर नेटीजनअपना रिएक्शन दे रहे हैं और फिल्म को बधाई दे रहे हैं।  

Leave a comment