बच्‍चों के लिए सुनहरा मौका...₹1000 महीने लगाकर 60 साल में पाएं 11.57 करोड़, जानें क्या है ये खास स्कीम

बच्‍चों के लिए सुनहरा मौका...₹1000 महीने लगाकर 60 साल में पाएं 11.57 करोड़, जानें क्या है ये खास स्कीम

NPS Vatsalya Scheme: अभिभावकों के लिए बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने NPS Vatsalya योजना शुरू की, जो नाबालिग बच्चों के लिए पेंशन फंड बनाने का एक बेहतरीन विकल्प है। इस स्कीम में न्यूनतम ₹1000सालाना निवेश से शुरुआत की जा सकती है, लेकिन अगर आप ₹1000मासिक (यानी ₹12,000सालाना) निवेश करें, तो लंबे समय में कंपाउंडिंग के जादू से रिटायरमेंट पर करोड़ों का कोष तैयार हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, 12%औसत वार्षिक रिटर्न की धारणा पर यह फंड 60साल बाद 11करोड़ से ज्यादा पहुंच सकता है।

क्या है NPS Vatsalya योजना?

NPS Vatsalya राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) का एक विशेष संस्करण है, जो 18साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। यह योजना 18सितंबर 2024में लॉन्च हुई थी और अब 2026में यह पूरी तरह सक्रिय है। अभिभावक बच्चे के नाम पर खाता खोल सकते हैं और निवेश बच्चे की उम्र 18साल होने तक किया जाता है। उसके बाद खाता सामान्य NPS Tier-I खाते में बदल जाता है, जहां बच्चा खुद योगदान दे सकता है, लेकिन अगर कोई अतिरिक्त निवेश न हो तो भी फंड कंपाउंडिंग से बढ़ता रहता है। निकासी 60साल की उम्र पर होती है, जिसमें 60% Lump Sum और 40%एन्युटी के रूप में मिलता है।

मान लीजिए बच्चा जन्म के समय से योजना में शामिल होता है। ₹1000मासिक निवेश 18साल तक (कुल 216महीने) किया जाता है, जो कुल निवेश ₹2,16,000बनता है। अगर औसत रिटर्न 12%वार्षिक (जो NPS के इक्विटी ऑप्शन में संभव है) तो 18साल बाद फंड करीब ₹7.5-8लाख हो सकता है। इसके बाद अगले 42साल (60साल की उम्र तक) बिना अतिरिक्त निवेश के कंपाउंडिंग होती है, जो फंड को 11करोड़ से ज्यादा पहुंचा सकती है। कम रिटर्न (जैसे 10%) पर फंड 2-3करोड़ तक रह सकता है, जबकि ऊंचे रिटर्न पर और ज्यादा।

योजना की मुख्य विशेषताएं 

1. न्यूनतम निवेश:सालाना ₹1000, कोई अधिकतम सीमा नहीं। मासिक, तिमाही या सालाना निवेश कर सकते हैं। 

2. निवेश विकल्प: इक्विटी, डेट और गवर्नमेंट सिक्योरिटी में बैलेंस, ऑटो या एक्टिव चॉइस। 

3. टैक्स लाभ:NPS की तरह धारा 80C के तहत कटौती  और मैच्योरिटी पर आंशिक टैक्स फ्री। 

4. सुरक्षा:PFRDA द्वारा रेगुलेटेड, इसलिए सुरक्षित। 

5. ट्रांसफर:18साल पर बच्चे के नाम पर ट्रांसफर, जहां वह जारी रख सकता है।

कैसे करें आवेदन?

NPS Vatsalya खाता बैंक, पोस्ट ऑफिस या PFRDA पॉइंट ऑफ प्रेजेंस (PoP) के माध्यम से खोला जा सकता है। जरूरी दस्तावेज: बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र, अभिभावक का आधार/पैन, और फोटो। ऑनलाइन eNPS पोर्टल से भी रजिस्ट्रेशन संभव है। निवेश शुरू करने के बाद PRAN (Permanent Retirement Account Number) मिलता है, जिससे ट्रैकिंग आसान।

 

Leave a comment