
The Kerala Story Controversy: द केरल स्टोरी काफी समय से विवादों में चल रही है इसके बावजूद फिल्म ने धूम मचा दिया है। फिल्म ने 9 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म की कमाई में वर्किंग डेज में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। द केरल स्टोरी इस साल की पांचवी अच्छी कमाई करने वाली फिल्म है।अपने दूसरे शनिवार को फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' की 9 दिनों की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।
द केरल स्टोरी ने पहले दिन 8.03करोड़ से खाता खोला और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि इसकी सोमवार के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन फिर जो उछाल आया तो सुदीप्तो सेन की इस मूवी ने सिर्फ बढ़त ही दर्ज की। पहले हफ्ते में फिल्म ने 81करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। तो वहीं इसने दूसरे शनिवार को 100करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।अब उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगा।
आपको बता दें, द केरल स्टोरी करीब 40 करोड़ की लगात से बनी है। इसमें अदा शर्मा की एक्टिंग को बेहद पसंद किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्म की जान अदा शर्मा ही हैं। वहीं, सुदीप्तो सेन की भी इस सब्जेक्ट की चुनाव के लिए तारीफ हो रही है। यह फिल्म केरल से गायब हो रही लड़कियों की कहानी है। उन्हें बररगला कर आतंकवाद की दुनिया में ले जाया जाता है। इसमें उन लड़कियों के परिवार के दर्द की कहानी है।
Leave a comment