
The Kerala Story Controversy: अदा शर्मा अभिनीतफिल्म द केरल स्टोरी विवादों से घिरने के बावजूद सिनेमाघरों में 4दिन से धूम मचा रही है। ये फिल्म कुछ राज्यों में बैन कर दी गई तो वहीं कुछ राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। पहले इस फिल्म को तमिलनाडु के थिएटर एसोसिएशन ने प्रदेश में फिल्म दिखाने से मना कर दिया। इसके बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फिल्म को अपने प्रदेश में बैन कर दिया। उनका कहना है कि फिल्म से प्रदेश का माहौल बिगड़ सकता है। इसीलिए हम इसे अपने प्रदेश में नहीं दिखाएंगे। इसके अलावा भी कई राजनेता फिल्म के विरोध में खड़े हुए हैं। अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने चुप्पी तोड़ी है।
पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी पर बैन लगने के बाद सुदीप्तो ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि - ममता बनर्जी ने बिना देखे ही फिल्म को बैन कर दिया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस फिल्म की वजह से किसी भी राज्य में अप्रिय घटना नहीं हुई है। राजनीति से प्रेरित होकर ही वहां फिल्म पर बैन लगाया गया है। मेरा ममता बनर्जी से अनुरोध है कि वह फिल्म देखें और फैसला लें। यह पहला मौका है जब सुदीप्तो ने फिल्म के बैन मामले पर रिएक्ट किया है।आपको बता दें, द केरल स्टोरी करीब 40 करोड़ की लगात से बनी है।
इसमें दावा किया गया था कि राज्य की 32 हजार लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। हालांकि, बाद में निर्माताओं ने इस आंकड़े को वापस ले लिया और फिल्म के ट्रेलर विवरण में फिल्म को केरल की तीन महिलाओं की कहानी बताया।
Leave a comment