हरियाणा के पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने ITBP के नए डायरेक्टर जनरल

हरियाणा के पूर्व DGP शत्रुजीत कपूर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने ITBP के नए डायरेक्टर जनरल

ITBP New DG:  केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों में उच्च स्तर पर अहम नियुक्तियां की हैं। हरियाणा कैडर के 1990बैच के IPS अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नया महानिदेशक बनाया गया है। वे हरियाणा पुलिस के पूर्व महानिदेशक रह चुके हैं और अब आईटीबीपी की कमान संभालेंगे, जो चीन से लगती सीमाओं की रक्षा का जिम्मा संभालता है। कपूर की नियुक्ति 31अक्टूबर 2026तक रहेगी, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल कैडर के 1993बैच के IPS अधिकारी प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में आईटीबीपी के महानिदेशक हैं और अब बीएसएफ की जिम्मेदारी संभालेंगे, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती सीमाओं की सुरक्षा करता है। कुमार की नियुक्ति 30सितंबर 2030तक रहेगी, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है। पिछले 1महीने से वे BSF के अतिरिक्त प्रभार में भी थे।

सुरक्षा बलों को मिलेगी मजबूती

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, ये नियुक्तियां मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा गृह मंत्रालय के प्रस्ताव पर मंजूर की गई हैं। इससे सुरक्षा बलों में नेतृत्व मजबूत होगा, खासकर सीमा चुनौतियों के मद्देनजर। कपूर हरियाणा में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं, जबकि कुमार आईटीबीपी में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे थे।

Leave a comment