
नई दिल्ली: कलर्स चैनल का लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है।जहां एक तरफ इस शो का पहला सीजन साल 2016में प्रसारित हुआ था। वहीं दूसरी तरफ सबसे नए पुराने कॉमेडियन का शो में आना जाना लगा रहा है। लेकिन अब इस शो से जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल इस शो में एक बार फिर डॉक्टर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर और दादी उर्फ अली असगर वापसी करने जा रहे हैं।
बता दें कि इस उसे कृष्णा अभिषेक भी कुछ वक्त के लिए दूर रहे हैं जिन्हें बिग्ग बॉस से कुछ खास लोकप्रियता नहीं मिली। अब द कपिल शर्मा शो में कृष्णा भी वापसी को लेकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें द कपिल शर्मा शो और उनकी टीम की याद आ रही है और वह शो में जल्द वापसी करेंगे। एक्टर ने खुलासा किया है कि जब वे शो से जुड़ने जा रहे थे तब कई लोगों ने उन्हें चेताया था कि कपिल शर्मा पहले जैसे नहीं रहे।लोगों ने कपिल शर्मा के साथ काम ना करने की सलाह देते लेकिन कृष्णा ने इस सभी बातों को दरकिनार करते हुए कपिल शर्मा शो के साथ काम किया और लोकप्रियता बटोरी। वह कहते हैं ना कपिल बहुत मेहनत करते हैं। मैं लोगों को हंसाने के लिए कुछ ना कुछ नया कोशिश जरूर करते हैं।
वही एक्टर ने आगे बताया कि हम एक दूसरे का करीब 4 साल तक ध्यान रखा है। हम जानते हैं कि लॉकडाउन में काम के दौरान हमने किन हालातों का सामना किया था।कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कुछ समस्या थी पर कपिल के साथ कोई अनवर नहीं थी।दर्शक फिर से कृष्णा को शो में सपना ब्यूटी पार्लर की जिम्मेदारी संभालते हुए देखना चाहते हैं।लोग मशहूर गुलाटी के रोल में सुनील ग्रोवर को भी देखना चाहते हैं जिसके साथ कपिल शर्मा का झगड़ा काफी विवादों में रहा था। कृष्णा की वापसी के बाद अब लोग यह कयास गा रहे हैं कि इस शो की जान यानी कि डॉक्टर गुलाटी भी शो पर जल्द वापसी कर सकते हैं।
Leave a comment