THE KAPIL SHARMA SHOW: अर्चना सिंह की कुर्सी पर मंडराया खतरा, जानें आखिर किसकी है सिंहासन पर नजर

THE KAPIL SHARMA SHOW: अर्चना सिंह की कुर्सी पर मंडराया खतरा, जानें आखिर किसकी है सिंहासन पर नजर

नई दिल्ली: हंसी और ठहाकों का डोज देने वाला शो द कपिल शर्मा शो का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। इस शो में कपिल शर्मा और अर्चना सिंह के बीच की बातचीत लोगों को खूब हंसाती है। इस शो में अर्चना पूरन सिंह ने जज के तौर पर नवजोत सिंह सिध्दू को रिप्लेस किया है। अब द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना सिंह ने बताया है कि उनकी कुर्सी को खतरा है। अर्चना ने खुद इस बात का खुलासा भी किया है कि कौन उनकी कुर्सी हड़प सकता है?

अर्चना की कुर्सी पर खतरा क्यों

बता दें कि अब लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर उनकी कुर्सी पर खतरा है क्यों? अक्सर कपिल शर्मा इस शो में अर्चना को मजाकिया अंदाज में छेड़ते रहते है। दरअसल, जब सिध्दू इस शो को छोड़कर गए थे तो अर्चना सिंह ने उनकी कुर्सी को संभाला था। इसके बाद से ही कपिल, अर्चना की टांग खींचते हुए नजर आते हैं। वे अर्चना से कहते हैं कि सिद्धू पाजी के आने के बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी। हालांकि इस बार मामला अलग है। अर्चना ने सिद्धू से नहीं बल्कि, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से अपनी कुर्सी को खतरा बताया है।

अर्चना ने ऐसा क्यों कहा?

दरअसल, द कपिल शर्मा शो के सेट पर अभिनेत्री काजोल अपनी आने वाली फिल्म सलाम वेंकी का प्रमोशन करने आई थी। उनके साथ विशाल जेठवा और रेवती भी शो का हिस्सा बने थे। फिल्म के स्टार कास्ट के साथ कपिल खूब मस्ती मजाक कर रहे थे। कपिल के जोक्स पर काजोल जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंस रही थीं। उन्हें ऐसे खुलकर हंसते देख अर्चना ने कहा, 'अगर मेरी कुर्सी कोई ले सकता है तो वह काजोल हैं।'

Leave a comment