कपिल शर्मा पर लगा सीरियल किलर होने का आरोप, इस एक्टर ने किया खुलासा

कपिल शर्मा पर लगा सीरियल किलर होने का आरोप, इस एक्टर ने किया खुलासा

नई दिल्ली: सोनी टीवी का लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो एक बार फिर टीवी पर लोट चुका है। इस बार शो में कपिल शर्मा के साथ कई नए कलाकार भी नजर आए है,जिस वजह से फैंस के बीच कपिल के शो की खूब चर्चा हो रही है। इसके साथ एक्टर अक्षय कुमार कपिल शर्मा के पहले मेहमान बने थे। इस दौरान अभिनेता ने कपिल और उनकी पूरी टीम के साथ खूब मस्ती की, लेकिन इसी बीच,अक्षय ने कपिल को कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकार सभी चोंक गए।

बता दे कि इस एपिसोडके वायरल वीडियो में कपिल शर्मा अक्षय से उनकी फिल्म 'कठपुतली' के बारे में बात करते नजर आते हैं। इस दौरान वह अभिनेता से कहते हैं, 'कठपुतली में एक साइको सीरियल किलर को ढूंढ रहे हैं अक्षय पाजी। पर असल में आप क्या सोचते हैं कि सीरियल किलर कौन होता है?' कपिल की बात सुनकर अक्षय कुमार पहले सोच में पड़ जाते हैं और फिर बोलते हैं, 'देखिये सीरियल किलर कौन होता है?' इसके बाद वह कपिल शर्मा की ओर उंगली करते हुए कहते हैं, 'सबसे बड़ा सीरियल किलर यही है। इसने कई शो बंद करवाए हैं।

अक्षय की इस बात का जवाब देते हुए कपिल शर्मा कहते हैं, 'सीरियल ब्रेक लेते हैं।' इस पर अक्षय कहते हैं, 'ब्रेक क्यों लेते हैं?' इस पर कॉमेडियन कहते हैं, 'हमारी भी फैमिली है।' हालांकि, अक्षय कुमार कपिल शर्मा को बीच में ही चुप करवा देते हैं और कहते हैं कि जब शो कर रहा होता है, तो फैमिली कहां चली जाती है। अक्षय कुमार और कपिल शर्मा की यह बातचीत वहां मौजूद हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देती है और अब यूट्यूब पर भी यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रही है।

Leave a comment