फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई

फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' बॉक्स ऑफिस पर तेजी से आगे बढ़ रही है और फिल्म ने मात्र चार दिनों के भीतर करीब 50 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

बाॅक्स ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल' ने अपने पहले सोमवार को 7.25 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। पहले वीक के कलेक्शन को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 70 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी।

 इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की खूब तारीफें मिल रही हैं और वीकेंड कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि वीक डेज़ में भी फिल्म शानदार कमाई कर लेगी। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना ने अपने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट किया है और लड़की की आवाज में मनोरंजन भी खूब किया है।

इस लिहाज से 'ड्रीम गर्ल' की कमाई को बेहतर माना जा सकता है। फिल्म दिल्ली/एनसीआर और राजस्थान जैसी जगहों पर अच्छा बिजनस कर रही है। ऑडियंस के बीच फिल्म हिट है, लेकिन आनेवाला शुक्रवार बताएगा कि फिल्म सुपरहिट है या नहीं।

Leave a comment