YAMAHA का कारनामा, नहीं पड़ेगी पेट्रोल-डीजल की जरूरत अब पानी से फर्राटा भरेगी बाइक

YAMAHA का कारनामा, नहीं पड़ेगी पेट्रोल-डीजल की जरूरत अब पानी से फर्राटा भरेगी बाइक

नई दिल्ली: यामाह ने 2025में लान्च होने वाली बाइक का मॉडल पेश किया। यह बाइक पेट्रोल-डीजल पर नहीं ब्लकि पानी से चलेगी। पानी से चलाने वाली इस बाइक का नाम Yamaha xt 500 H2O है। कंपनी ने बताया कि 2016में उन्होने इस बाइक पर रिसर्च करना शुरू कर दिया था।

Yamaha xt 500 H2O के इसका इंजन को ऐसा डिजाइन किया गया है की यह पानी में से ऊर्जा निकाल सकती है।इस तकनीक के आने के बाद मोटरसाइकिल टेक्नोलॉजी में एक बड़ा बदलाव आ सकता है।कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इतना तय है कि अगर ये प्रयोग सफल रहा तो मोटरसाइकिल जगत में बड़ा बदलाव होगा ।

यामाहा ने हाल ही में कोरोना को देखते हुए वर्चुअल स्टोर को लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म के तहत यामाहा के बाइक व स्कूटरों की को वर्चुअल स्टोर में प्रदर्शित करके  ग्राहक वाहनों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी ने वर्चुअल स्टोर पर टिप्पणी कि और कहा यह प्लेटफॉर्म भविष्य में वाहनों को बेचना का साधन बनेगा। इस ऑनलाइन वर्चुअल स्टोर को यामाहा ने अपनी वेबसाइट पर लॉन्च किया। जहां ग्राहक अपनी मर्जी से अपनी पसंदीदा बाइक बुक कर सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग अमाउंट 5000 रुपये है।

Leave a comment