नए खिलाड़ियों की एंट्री से बदल गई दक्षिण अफ्रीकी टीम की सूरत

नए खिलाड़ियों की एंट्री से बदल गई दक्षिण अफ्रीकी टीम की सूरत

दो महीने पहले भारत में क्लीन स्वीप का सामना करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अब बदली-बदली नजर आएगी। दक्षिण अफ्रीका को अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें छह नए खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

दक्षिण अफ्रीका ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इनमें पीटर मलान और रुडी सेकंड के नाम शामिल हैं। इन दोनों ने अभी एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इन दोनों के अलावा डेन पीटरसन, रासी वान डर डुसेन, बेयुरान हेंड्रिक्स, और ड्वेन प्रीटोरियस को भी टेस्ट टीम में चुना गया है। इन चारों ने वनडे या टी20 इंटरनेशनल मैच तो खेले हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू बाकी है।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में मार्क बाउचर को टीम को मुख्य कोच बनाया है। माना जा रहा है कि इस बदलाव के चलते ही टीम में ज्यादा बदलाव हुए और और नए चेहरों को मौका दिया गया है।

आईसीसी ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के स्वतंत्र चयनकर्ता लिंडा जोंडी के हवाले से लिखा है, ‘छह नए खिलाड़ियों का टीम में आना बताता है कि हम अपनी नीति के मुताबिक चल रहे हैं जिसमें हम फ्रेंचाइजी स्तर पर अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं।’ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

Leave a comment