कश्मीर में सेना के एक्शन से खौफ में आतंकी, दो और आतंकियों के घर को उड़ाया

कश्मीर में सेना के एक्शन से खौफ में आतंकी, दो और आतंकियों के घर को उड़ाया

Pahalgam Terror Attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। 25 अप्रैल यानी शुक्रवार को दो और आतंकियों के घर को धमाके में ध्वस्त कर दिया था। बता दें कि पुलवामा के मुर्रान में जैश-ए-मोहम्मद के एक्टिव आतंकी अहसान-उल-हक के घर को बम से उड़ा दिया गया। इस आतंकी ने साल 2018 में पाकिस्तान में जाकर ट्रेनिंग ली थी। जिसके बाद बताया जा रहा है कि अहसान ने हाल भी घाटी में एंट्री ली है।

वहीं दूसरी तरफ पुलवामा के काचीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हारिस अहमद का घर भी ढहाया गया।इससे पहले, त्राल में आतंकी आसिफ शेख और अनंतनाग में आदिल ठोकर के घरों को भी बम और बुलडोजर से नष्ट किया गया था। भारतीयसेना ने अब तक सात आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया है, जो पहलगाम हमले से जुड़े थे। यह कार्रवाई आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए की जा रही है।

आतंकी का घर पूरी तरह से हुआ नष्ट

सेना के अधिकारियों के मुताबिक, जब सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयाब के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों की तालाशी ली। तालाशी के दौरान वहां रखे विस्फोटकों में धमाका हो गया। जिसकी वजह से घर पूरी तरह से नष्ट हो गया।

पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

आपको बता दें कि मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर तबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इन सभी आतंकवादियों ने पहलगाम में बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, फिर गोली मार दी। हमले में 2 विदेशी और दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई।

 

Leave a comment