UP News: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी, ढाई साल की मासूम को बनाया शिकार, अब तक 9 लोगों को बना चुका निवाला

UP News: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी, ढाई साल की मासूम को बनाया शिकार, अब तक 9 लोगों को बना चुका निवाला

UP News: यूपी के बहराइच जिले के करीब 35 गांव में लोग आदमखोर भेड़ियों के कारण दहशत में हैं। आदमखोर भेड़ियों का आतंक इतना है कि लोग रात भर जागने को मजबूर हैं। हालांकि वन विभाग द्वारा भेड़ियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन अब भी दो भेड़ियों ने गांव में आतंक मचा रहे हैं। बीती रात भेड़ियों ने एक ढाई वर्षीय मासूम बच्ची को अपना शिकार बना लिया। इससे पहले भेड़ियों ने एक बच्चा, एक महिला और बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। बता दें कि जिले में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है।

भेड़ियों ने मासूम को बनाया शिकार

बता दें कि बीती रात भेड़ियों ने जिले के गरेठी गरूदत्त शिंह गांव में आतंक मचाते हुए एक ढाई वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया, जिसके बाद मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा भेड़ियों ने कोटिया गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को निशाना बनाया था। बता दें कि भेड़ियों ने ये दोनों ही हमले जिले के हरदी थाना क्षेत्र में किए थे।

भेड़ियों की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम

वहीं जिले वासियों को आदमखोर भेड़ियों के आतंक से बचाने के लिए वन विभाग लगातार कोशिश कर रही है। वन विभाग की बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ,श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की करीब 25 टीमें इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में जुटी है। बता दें कि इन आदमखोर भेड़ियों ने जिले के दूसरे इलाकों में भी आतंक का दायरा बढ़ा लिया है। वहीं इस मामले को लेकर बहराइच जिले के डीएफओ ने कहा कि जिले में कुल 6 भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। प्रशासन की ओर से लगातार भेड़ियों की तलाश की जा रही है। प्रभावित इलाकों में ग्रामीणों द्वारा भेड़ियों की संख्या दो दर्जन बताई जा रही है।

Leave a comment