India Pak Faceoff: भारत-पाक सीमा पर तनाव की स्थिति, सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द

India Pak Faceoff: भारत-पाक सीमा पर तनाव की स्थिति, सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द

India Pakistan Tension: पहलागाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ली है। मध्य रात्रि में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुस कर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इस बीच गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने BSF DG से बात करके यह निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर पर पूरी तरह से तत्पर रहें। इसके साथ सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें, पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलियां और गोला-बारूद भारत की ओर चला रही है। जिसका करारा जवाब भारतीय सेना दे रही है।

9 आतंकी ठिकाने तबाह

गौरतलब है कि मंगलवार रात 1:05 मिनट पर भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 ठिकानों पर स्ट्राइक किया। इस स्ट्राइक में करीब 100 से अधिक आतंकी मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पुख्ता इंटेलिजेंस इनपुट के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था। पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद मे लश्कर के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया गया। आतंकियों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया था। आतंकियों की रीढ़ तोड़ने की कार्रवाई की गई। बरनाला कैंप भी ध्वस्त किया गया। सियालकोट में महमूना कैंप को भी नष्ट किया गया।

सेना ने क्या कहा?

कर्नल सोफिया कुरेशी ने कहा, "मासूम पर्यटकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया। पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से टेटर इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और PoK दोनों में फैले हैं।" कर्नल सोफिया ने कहा, "9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया और ध्वस्त किया गया। पिछले तीन दशकों से पाकिस्तान ने व्यवस्थित तरीके से आतंकी ढांचे का निर्माण किया, जो आतंकी कैंपों और लॉन्चपैड्स के लिए पनाहगाह रहा है। उत्तर में सवाई नाला और दक्षिण में बहावलपुर में स्थित मशहूर प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया गया।"

Leave a comment