
Entertainment: सानिया मिर्जा खेल जगत का जाना-पहचाना नाम हैं। सानिया को अक्सर लोगों ने टेनिस कोर्ट पर देखा होगा। हालांकि सानिया ने संन्यास ले लिया है और उनका पूरा ध्यान अपने बच्चे की देखभाल पर है। इसी बीच खबर आ रही है कि सानिया जल्द ही एक्टिंग में हाथ आजमाएंगी।
एक्टिंग में अजमाएंगी अपना करियर
दरअसल छोटे पर्दे की जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर अक्सर अपने डेली सोप को लेकर चर्चा में रहती हैं। फिलहाल एकता अपने सीरियल 'बेकाबू' के प्रमोशन में जोर-शोर से लगी हुई हैं। इस शो के जरिए शालीन भनोट भी लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।
एकता के इस शो में आएंगी नजर
एकता कपूर का यह शो कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है। इस शो में शालीन के अलावा ईशा सिंह भी नजर आएंगी। अब जो बड़ी खबर आ रही है वह ये है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया भी जल्द ही शो का हिस्सा बनने वाली हैं और जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करेंगी।
सानिया ने खेल जगत में खूब नाम कमाया है लेकिन अब वह एक टीवी शो का प्रमोशन करती नजर आएंगी और यह शो कोई और नहीं बल्कि 'बेकाबू' होने वाला है। सानिया मिर्जा ने कुछ दिन पहले ही अपना चैट शो 'द हैंगआउट' शुरू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया इस शो में शालीन भनोट और ईशा सिंह के साथ अपने सीरियल का प्रमोशन करती नजर आएंगी।
Leave a comment